कांगड़ा। जिला कांगड़ा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत पुलिस थाना बीड़ के तहत एक 19 साल का युवक चरस के साथ पकड़ा गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 25 जुलाई शुक्रवार रात पुलिस थाना बीड़ के मुकाम क्योरी के आगे बाड़ी पुल के पास गश्त के दौरान सड़क के किनारे खड़ी की गई स्कूटी Honda Activa (बिना नंबर प्लेट) पर बैठे युवक की तलाशी ली। पुलिस को देखकर युवक घबरा गया।
तलाशी के दौरान युवक के पास से 92 ग्राम चरस बरामद की गई। युवक की पहचान अतुल कपूर (उम्र 19) पुत्र बहादुर सिंह निवासी गाँव व डा. जंडपुर, तहसील बैजनाथ जिला काँगड़ा के रूप मं हुई है। आरोपी ये चरस कहां से लाया और कहां ले जा रहा था पुलिस जांच कर रही है।
उपरोक्त आरोपी के खिलाफ थाना बीड़ में अभियोग संख्या 43/25 अधीन धारा 20 ND&PS Act पंजीकृत किया गया है। उक्त अभियोग में आगे का अन्वेष्ण जारी है। जिला काँगड़ा पुलिस का नशे के कारोबारियों के खिलाफ यह अभियान आगे भी निरंतर जारी है।