ऋषि महाजन/नूरपुर। श्री मणिमहेश जी यात्रा मार्ग पर दोनाली के पास फंसे 125 लोगों को एनडीआरएफ की 14वीं बटालियन ने सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया। यह बात उन्होंने जसूर में प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कही।
उन्होंने बताया कि रविवार को हड़सर से लगभग तीन किलोमीटर दूर गौरीकुंड की ओर दोनाली क्षेत्र में अचानक भूस्खलन और प्रतिकूल मौसम के कारण श्रद्धालु, स्थानीय निवासी और दुकानदार फँस गए थे।
गौरीकुंड में तैनात एनडीआरएफ की टीम को सूचना मिलते ही आवश्यक पर्वतारोहण व राहत उपकरणों सहित मौके पर भेजा गया। टीम ने कठिन भूभाग और खराब मौसम के बावजूद तेजी से बचाव अभियान चलाया और 90 पुरुष व 35 महिलाओं को सुरक्षित निकालकर हड़सर पहुँचाया।
अभियान की निगरानी स्वयं कमांडेंट बलजिन्दर सिंह कर रहे हैं। उन्होंने चंबा में उपायुक्त मुकेश रेपासवाल, आईएएस से मुलाकात कर भरमौर उपमंडल में जारी अभियानों की समीक्षा भी की।