नई दिल्ली। दुनियाभर में मेटा का सर्वर डाउन होने से मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और फेसबुक यूजर्स को बड़े पैमाने पर आउटेज का सामना करना पड़ रहा है।
दुनिया भर में मेटा सर्वर डाउन होने यूजर्स को व्हाट्सएप पर मैसेज भेजने और प्राप्त करने में दिक्कत हो रही है। फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट नहीं हो रही है।
बता दें कि करीब साढ़े 11 बजे एकाएक मेटा सर्वर डाउन हो गया। व्हाट्सऐप पर मैसेज भेजने में दिक्कत आनी लगी साथ ही फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट होनी बंद हो गई। कुछ की तो फेसबुक आईडी ही बंद हो गई। अनेबल टू लॉग-इन का मैसेज आने लगा। ये परेशानी रात दो बजे तक जारी रही।