सराज। मंडी जिला के सराज के भलवाड़ में 44 ग्राम चिट्टा बरामदगी मामले की जांच कर रही एसआईटी ने दो और सरकारी कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। इनमें बीडीओ ऑफिस जंजैहली में कार्यरत मनरेगा जूनियर अकाउंटेंट संजय कुमार और बिजली बोर्ड में टी-मेट लाल सिंह उर्फ पप्पू शामिल हैं।
जंजैहली पुलिस ने इस चर्चित नशा तस्करी मामले में अब तक कुल 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों के अनुसार सीडीआर (कॉल डिटेल रिपोर्ट), मोबाइल लोकेशन और बैंक ट्रांजेक्शन के जरिए जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है और भविष्य में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
यह मामला 15 फरवरी को उस वक्त सामने आया था, जब ग्रामीणों की सूचना पर भलवाड़ स्कूल के पास 2 अरोपियों रूबल और संदीप को 44 ग्राम चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया। इसके बाद जांच के आधार पर 6 मार्च को राजेन्द्र, लवली, पवन और भूपेंद्र को, जबकि 13 मार्च को मनजिंदर कौर और इंद्रजीत को फिरोजपुर से पकड़ा गया।
आरोप है कि रूबल ने मुख्य सप्लायर आकाश लोहट के कहने पर यूपीआई से इन दोनों के खाते में पैसे डाले थे। जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपियों के बीच लगातार बातचीत और पैसों का लेन-देन हुआ। सीडीआर और ट्रांजैक्शन से यह पुष्टि हुई कि लवली और पवन ने रूबल के खाते में पैसे डालने के बाद दो बार क्रमशः 134 और 80 सैकेंड की कॉल की थी।
अब गिरफ्तार हुए संजय कुमार और लाल सिंह उर्फ पप्पू ने भी पहले से हिरासत में चल रहे आरोपियों को बैंक के जरिए पैसे भेजे थे। इस पूरे नेटवर्क का मुख्य सरगना आकाश लोहट फिलहाल भूमिगत है, जिसकी तलाश जारी है।
एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में गिरफ्तार किए गए दोनों सरकारी कर्मियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस आगामी जांच कर रही है।