देहरा। विधायक कमलेश ठाकुर ने बुधवार को देहरा वन मंडल द्वारा 76वां वन महोत्सव के तहत घेड़ मानगढ़ पंचायत में आयोजित सामूहिक पौधारोपण अभियान में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
विधायक कमलेश ठाकुर ने अभियान की शुरुआत करते हुए आम का पौधा रोपित किया। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि हर व्यक्ति कम से कम एक पौधा अवश्य लगाए, क्योंकि वृक्ष ही जीवन का आधार हैं और पर्यावरण संरक्षण का सबसे सशक्त साधन हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश प्राकृतिक आपदाओं का सामना कर रहा है और वृक्षारोपण ही इन्हें कम करने का प्रभावी उपाय है।
विधायक ने कहा कि सरकार द्वारा राजीव गांधी वन संवर्धन योजना के अंतर्गत वृक्षारोपण एवं संरक्षण के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं। इस योजना के तहत वर्ष 2025 से 2030 तक महिला मंडल, युवक मंडल, स्वयं सहायता समूह और संयुक्त वन समितियां एक से पांच हेक्टेयर चयनित वन भूमि पर न केवल पौधे लगाएंगी, बल्कि पांच वर्ष तक उनकी देखभाल भी करेंगी।
इसके लिए 100 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है। इस अवसर पर राजीव गांधी वन संवर्धन योजना के तहत महिला मंडल खनवाड़ा, शिवनाथ पंचायत को वन विभाग के सौजन्य से विधायक कमलेश ठाकुर द्वारा 1 लाख 92 हजार का चेक भेंट किया गया। साथ ही मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में जमींताराम कौंडल निवासी सहोटी खुर्द पाईसा निवासी ने 21,000 की सहयोग राशि भेंट की।
इस अवसर पर विधायक ने विद्यालय के बच्चों को भी पौधे वितरित किए और कहा कि नीम, पीपल, तुलसी एवं अन्य औषधीय पौधे न केवल पर्यावरण को स्वच्छ रखते हैं। उन्होंने वन विभाग को अधिक से अधिक फलदार पौधों की नर्सरी तैयार करने के निर्देश दिए, ताकि ग्रामीणों को नर्सरी में ही फलदार पौधे उपलब्ध हो सके । कार्यक्रम के दौरान कुल 450 पौधे निशुल्क वितरित किए गए।
इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को प्राकृतिक खेती को भी बढ़ावा देंने की बात कही। उन्होंने यह भी बताया कि देहरा विधानसभा क्षेत्र में दो स्कूलों को सीबीएसई बोर्ड करने की नोटिफिकेशन हो गई है, जिसमें छात्र स्कूल देहरा और सीनियर सेकेंडरी स्कूल हरिपुर शामिल हैं।
इस दौरान विधायक ने लोगों की समस्याएं सुनी। अधिकतर का मौके पर ही निपटारा कर दिया और शेष समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए।
वन मंडल के अधिकारियों ने जानकारी दी कि अब तक 80 हेक्टेयर क्षेत्र में वृक्षारोपण किया जा चुका है और आगामी समय में इसे और विस्तार दिया जाएगा। वन अरण्यपाल निंशात मडहोत्रा द्वारा विधायक को बगलामुखी माता का स्मृति चिन्ह एवं शॉल व टोपी भेंट कर सम्मानित भी किया गया।