ऋषि महाजन/नूरपुर। नूरपुर शहर में पानी की किल्लत ने हाल ही में एक नौजवान की जान ले ली थी। वार्ड नंबर 3 के निवासी अर्जुन महाजन की करंट लगने से मौत ने पूरे शहर को झकझोर दिया।
इस दर्दनाक हादसे के बाद अब क्षेत्रीय विधायक रणवीर सिंह निक्का ने पानी की समस्या के स्थायी समाधान की दिशा में कदम बढ़ाते हुए वार्ड नंबर 2 में विधायक निधि से बोरवेल निकालने के कार्य का शुभारंभ किया।
पत्रकारों से बातचीत में निक्का ने कहा कि अर्जुन महाजन की याद में शहर के विभिन्न स्थानों पर बोरवेल स्थापित किए जाएंगे ताकि लोगों को स्वच्छ जल मिल सके और पानी की किल्लत से किसी और परिवार को ऐसा दुख न झेलना पड़े।
उन्होंने बताया कि बरसातों के दौरान अक्सर चक्की स्थित पेयजल स्कीम भूस्खलन से प्रभावित होती है, जिससे नूरपुर शहर में पानी की सप्लाई ठप हो जाती है। ऐसी स्थिति में बोरवेल से टैंकों में पानी की सप्लाई बहाल की जा सकेगी।
निक्का ने स्वीकार किया कि हाल के दिनों में शहरवासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जल शक्ति विभाग से मिस कम्युनिकेशन की वजह से हालात बिगड़े, लेकिन पानी की किल्लत के दौरान नगर परिषद और उनकी टीम लगातार विभाग के संपर्क में रही तथा प्रभावित क्षेत्रों में पानी के टैंकर भेजे गए।