ऋषि महाजन/नूरपुर। कांगड़ा जिला के नूरपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत मिंजग्रा के गांव मुगनियाला में भूस्खलन ने भारी तबाही मचाई है। इस प्राकृतिक आपदा में गांव के पांच मकानों को गहरी क्षति पहुंची है।
पहाड़ दरकने से कई परिवारों का बसेरा पलभर में रहने लाइक नहीं रहा। जमीन बैठ गई और मकानों में दरारें पड़ गईं। ग्रामीणों का दर्द देखकर हर किसी की आंखें नम हो गईं।
बीते दिन नूरपुर प्रशासन, पंचायत प्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ताओं की टीम ने घटनास्थल का दौरा कर नुकसान का आकलन किया।
मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद और राहत दिलाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर प्रशासन की ओर से तहसीलदार राधिका सैनी मौजूद रहीं।