रेखा चंदेल/झंडूता। हिमाचल के बिलासपुर जिला की घुमारवीं ध्रुवा अकेडमी के एक और होनहार छात्र कुश भारद्वाज पुत्र कुलदीप भारद्वाज व सुनीता देवी गांव पल्लीया (बम परनाल) ने सैनिक स्कूल की परीक्षा पास कर भुवनेश्वर सैनिक स्कूल में कक्षा छठी में प्रवेश लिया है।
कुश भारद्वाज के पिता उड़ीसा में प्राइवेट कंपनी में कार्यरत हैं। यह सफलता कुश भारद्वाज की लगन और ध्रुवा अकेडमी के अथक प्रयासों का परिणाम है। कुश भारद्वाज और उनके परिवार को अकेडमी की ओर से शुभकामनाएं दी गई हैं।
अकेडमी के प्रबंधक अक्षय कुमार ने बताया कि छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए ध्रुवा अकेडमी हमेशा प्रयासरत है। ध्रुवा अकादमी में टीजीटी कमीशन की ऑनलाइन/ऑफलाइन (ONLINE/OFFLINE) तैयारी कारवाई जा रही हैं।
अन्य कोर्स जैसे एसएससी (SSC), अग्निवीर (Agniveer), क्लर्क (Clark) और भी सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कारवाई जाती है। अधिक जानकारी के लिए 9805127199,7018980199 पर कॉल कर सकते हैं।