कुल्लू। पुलिस थाना कुल्लू की टीम ने मंगलवार को एक होटल के कमरे में छापेमारी कर एक व्यक्ति को पकड़ा जिसके पास से चिट्टा बरामद किया गया है। ये व्यक्ति लुधियाना (पंजाब) का रहने वाला है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस थाना कुल्लू की टीम ने गुप्त सूचना के आधार होटल ओएसीस, बन्दरोल में दबिश की गई तथा कमरा नंबर 203 की नियमानुसार तलाशी ली।
इस दौरान प्रीतम सिंह (38 वर्ष) पुत्र सेवा सिंह निवासी मकान नंबर 1275 गली न0 5 चन्द्रलोक कॉलोनी राहों रोड जोधेवाल बस्ती डाकघर जोधेवाल जिला लुधियाना (पंजाब) के कब्जा से 50 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया।
इस संदर्भ में आरोपी प्रितम सिंह के खिलाफ पुलिस थाना कुल्लू मे धारा 21 मादक पदार्थ अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत करके नियमानुसार कार्यवाही करने के उपरांत बरामदा नशा की खरीद फ़रोखत का पता लगाया जा रहा है। अभियोग में आगामी अन्वेशन जारी है।