रेखा चंदेल/झंडूता। बिलासपुर जिला के तहसील झंडूता में चल रहे जिला स्तरीय बैसाखी मेले के अंतिम दिन शानदार दंगल का आयोजन मेला कमेटी द्वारा किया गया। समापन समारोह में मुख्यातिथि के रूप में तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने शिरकत की।
उनके साथ जिला परिषद प्रोमिला बसु, झंडूता के एसडीएम व बीडीसी सदस्य के साथ अन्य गणमानय व्यक्ति मौजूद रहे। दंगल मे अंडर 21 व बड़ी माली के लिए मुकाबले कराये गए जिसमें उत्तरी भारत के नामी पहलवानों ने भाग लिया।
अंडर 21 में प्रिंस समोह ने अंकित लखनपुर को हराया और छोटी माली जीतकर क्रमश: 11000 और 9000 रुपए का इनाम हासिल किया। वहीं, बड़ी माली में गनी चंबा ने पीटी कैथल को हराया।
विजेता को गुर्ज के साथ 21000 रुपए व उपविजेता को 19000 रुपए प्रदान किए गए। सभी विजेता व उपविजेता पहलवानों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया।