कांगड़ा। खराब लाइफस्टाइल या पेट खराब रहने के कारण होने वाली बीमारियों में बवासीर के बाद आती है फिशर। मलद्वार के किसी भाग में यदि कट या दरार लग जाए तो उसे फिशर कहते हैं।
फिशर के मुख्य लक्षणों में गुदा के आसपास दर्द, मल त्याग के दौरान या बाद में दर्द, गुदा के आसपास जलन या खुजली, मल में रक्त आना, और गुदा के पास एक छोटी सी गांठ आदि शामिल हैं।
कब्ज, दस्त, गुदा के आसपास की मांसपेशियों में ऐंठन आदि से फिशर होता है। इसके क्या लक्षण हैं और क्या इलाज है इसके बारे में विस्तार से बता रही हैं जनक स्वास्थ्य एवं क्षार सूत्र केंद्र कांगड़ा से एनोरैकटस डिसऑर्डर एक्सपर्ट डॉक्टर शिल्पा सलेईया ...