ऋषि महाजन/नूरपुर। कांगड़ा जिला में नूरपुर से करीब 10 किलोमीटर दूर गंगथ में बमनुमा मिसाइल का टुकड़ा गिरा।
22 अप्रैल को पहलगाम में हुई आंतकी घटना को लेकर भारत और पाकिस्तान में बढ़ते तनाव को लेकर 8 मई रात को पठानकोट में पाकिस्तान के ड्रोन ने हमले किया।
भारतीय सेना ने इस हमले को विफल कर दिया। इस दौरान विस्फोट में एक बमनुमा गोल लोहे का करीब 8 इंच लंबा टुकड़ा गंगथ पंचायत के करियाल गांव में पक्की सड़क के बीच गिरा, जिससे सड़क में करीब 10 इंच गहरा गड्डा पड़ गया।
प्रत्यक्ष दर्शियों परदीवन, जोगिंदर सिंह, पूर्व प्रधान रमेशचंद, हेम राज, गोल्डी सहित अन्य दूसरे ग्रामीणों ने बताया कि रात को आठ बजे जैसे ही हम लोग खाना खाने लगे थे उसी समय पठानकोट आर्मी कैंट की तरफ से बम धमाकों की आवाज होने लगी और आसमान से रॉकेट की तरह एक जलती हुई चीज आई और हमारे घरों के साथ सड़क में गिर गई जिससे वहां पर एक खड्डा पड़ गया।
बता दें कि अगर सीधे तौर पर नापा जाए तो गंगथ से पठानकोट कैंट की दूरी मात्र करीब 12 किलोमीटर ही है। इस घटना को लेकर ग्रामीणों ने कहा कि बाबा श्री क्यालू जी महाराज के होते हुए यहां कुछ नहीं भी नुकसान नहीं हो सकता।
इस घटना की सूचना गंगथ पुलिस प्रभारी धर्मपाल को दी गई और एएसआई ने उस टुकड़े को अपने कब्जे में ले लिया है और उन्होंने बताया कि इस की सूचना आर्मी वालों को दी जाएगी और उनके हवाले कर देंगे।