ऋषि महाजन/नूरपुर। नशे का कारोबारी कहीं भी बैठा हो नूरपुर पुलिस उसे छोड़ने वाली नहीं है। ऐसे ही एक मामले में नूरपुर पुलिस ने चिट्टे के मामले के एक आरोपी को अमृतसर के अवदाल से उसके घर में दबिश देकर धरा है। आरोपी के खिलाफ अमृतसर में भी पांच मामले दर्ज हैं।
बता दें कि पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत 16 अक्टूबर 24 को नशा माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई अमल में लाई गई थी। पुलिस थाना नूरपुर के अधीन कंडवाल में नाकाबंदी के दौरान गाड़ी नंबर HP-88-7916 ( I-20 Car ) में सवार दो लोगों रवि कुमार पुत्र किशोर चंद शिल्पा पत्नी रवि कुमार दोनों निवासी गांव झाझवा तहसील फतेहपुर कांगड़ा के कब्जे से 109.52 चिट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की थी।दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया था।
इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों से की गई पूछताछ और तथ्यों की जांच के आधार पर यह पाया गया है कि इस मामले में और लोग भी शामिल हैं। पुलिस जिनकी तलाश में थी। 13 फरवरी को इस मामले में शामिल एक अन्य आरोपी जज सिंह पुत्र दलबीर सिंह निवासी अवदाल तहसील मजीठा जिला अमृतसर को उसके रिहायशी मकान में छापेमारी करके गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
मामले में नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। गिरफ्तार आरोपी अभ्यस्थ अपराधी है। आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत अमृतसर में पांच मामले दर्ज हैं।मामले की पुष्टि एसपी नूरपुर अशोक रतन ने की है।