हमीरपुर। मानसून का कहर हिमाचल प्रदेश के विभिन्न इलाकों में बरप रहा है। हमीरपुर जिला में भी आपदा ने भारी बारिश ने नुकसान किया है।
नादौन उपमंडल की ग्राम पंचायत पुतड़ियाल के रक्कड़ गांव में भारी बारिश के चलते एक घर पूरी तरह जमींदोज हो गया। हादसे के समय घर में मौजूद एक महिला और उसके तीन छोटे बच्चे किसी तरह समय रहते बाहर निकल गए और अपनी जान बचाने में सफल रहे।
जानकारी के मुताबिक, ये मकान राहुल कुमार पुत्र स्वर्गीय मनोहर लाल का है। घटना के समय मकान में उस समय राहुल की पत्नी और तीन छोटे बच्चे मौजूद थे।
तेज बारिश के बीच जब घर की दीवारों में दरारें आने लगीं और खतरे का आभास हुआ तो परिवार किसी तरह तुरंत बाहर भागा। उनके बाहर निकलते ही आंखों के सामने देखते ही देखते घर का एक कमरा भरभराकर गिर गया। वहीं दूसरा कमरा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है और कभी भी ढह सकता है।
गिरे हुए कमरे में रखे हुए बैड, कुर्सियां, अलमारी, संदूक, कपड़े और रसोई का सामान मलबे में दब गया है। इस हादसे में परिवार को करीब चार लाख रुपए का नुकसान हुआ है। हादसे के बाद से राहुल कुमार का परिवार अपने छोटे भाई के घर अस्थायी रूप से शरण लिए हुए है।
पंचायत उपप्रधान संजीव कुमार ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि राहुल कुमार का परिवार पहले से ही आर्थिक रूप से कमजोर है। अब मकान गिरने से उनके सामने रहने की भी गंभीर समस्या खड़ी हो गई है। उन्होंने प्रशासन से तुरंत राहत और मुआवजे की मांग की है।