धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा एकलव्य परीक्षा-2025 (MODEL RESIDENTIAL SCHOOL SELECTION TEST - 2025) 23 मार्च, 2025 को प्रदेश भर में स्थापित विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई थी।
इस परीक्षा से संबंधित अस्थाई उत्तर कुंजियां (Provisional Answer keys) Series A, B, C & D बोर्ड की बेवसाइट www.hpbose.org पर अपलोड कर दी गई है।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डा मेजर विशाल शर्मा ने जानकारी दी है कि उपरोक्त परीक्षा से संबंधित उत्तर कुंजियों में दर्ज उत्तरों के सम्बन्ध में यदि अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की आपत्ति हो तो वे अपनी आपत्तियां प्रमाणित तथ्यों सहित 04 अप्रैल 2025 से 10 अप्रैल 2025 तक अनुभाग अधिकारी, प्रश्न पत्र निर्धारण शाखा को email id : hpbosesopapersetting.43@gmail.com पर मेल द्वारा भेज सकते हैं।
अभ्यर्थी अपनी आपत्तियां दस्ती तौर पर भी कार्य दिवस में बोर्ड कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। 11 अप्रैल 2025 के उपरांत उत्तर कुंजियों से संबंधित किसी भी मौखिक या लिखित आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा।
डाक के माध्यम से आपत्तियों को दर्ज करवाने वाले/भेजने वाले अभ्यर्थी 11 अप्रैल 2025 शाम पांच बजे तक आपत्तियां डाक से पहुंचाना सुनिश्चित करें। प्रमाणीकृत तथ्यों से रहित आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी दूरभाष नंबर 01892-242134 पर भी संपर्क कर सकते हैं।