शिमला। हिमाचल प्रदेश में दिसंबर के महीने में हुई बर्फबारी के बाद क्रिसमस और नए साल के मौके पर पहले की तुलना में तीन फीसदी ज्यादा पर्यटक हिमाचल पहुंचे हैं।
नए साल में पर्यटकों को लुभाने के लिए पर्यटन विकास निगम ने अपने होटलों में 40 फीसदी तक छूट देने की घोषणा की है। यह छूट 15 अप्रैल तक जारी रहेगी। ऐसे में विंटर सीजन में बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए हिमाचल आने वाले पर्यटक इस छूट का लाभ उठा सकते हैं।
पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक राजीव कुमार ने बताया कि पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए समय-समय पर ऐसे ऑफर दिए जाते हैं। उन्होंने बताया कि पर्यटन विकास निगम के होटल में 20 से 40 फीसदी तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
ऐसे में पर्यटक हिमाचल आकर डिस्काउंट का फायदा उठाकर सुनहरे पल बीता सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस बार पिछली तुलना में दिसंबर में हुई बर्फबारी से पर्यटकों की आमद बढ़ी है। दिसंबर में बर्फबारी को देखने के लिए काफी पर्यटक हिमाचल आए जिससे ऑक्यूपेंसी 3 फीसदी बढ़ी है।