चंबा। नवरात्र के उपलक्ष्य पर गोलोक एक्सप्रेस द्वारा आयोजित वृंदावन मथुरा की यात्रा संपन्न हुई। इस यात्रा में हिमाचल प्रदेश के चंबा शहर, चील बंगला, नूरपुर व कांगड़ा से 25 से अधिक श्रद्धालुओं ने धाम यात्रा का आनंद लिया।
सभी भक्तों ने श्री बांके बिहारी, श्री राधा वल्लभ, श्री राधारमण, प्रेम मंदिर, सेवा कुंज, निधिवन, इस्कॉन, मथुरा जन्म स्थान, बरसाना आदि प्रमुख मंदिरों में दर्शन किए साथ ही यमुना विहार, गोवर्धन परिक्रमा व प्रेमानंद महाराज जी के दर्शन का भी सौभाग्य प्राप्त हुआ।
सभी श्रद्धालुओं ने गोलोक एक्सप्रेस द्वारा की गई व्यवस्था के लिए संस्थापक डॉ. निखिल गुप्ता का धन्यवाद किया। बता दें कि अगली यात्रा की तिथि 13 अक्टूबर 2025 निर्धारित की गई है, जिसमें भक्तगण कार्तिक मास में धाम यात्रा का लाभ उठा सकते हैं।