मंडी। हिमाचल के मंडी में सुबह सवेरे बड़ा हादसा हुआ है। मंडी-पराशर सड़क मार्ग के तहत कमांद पुल के पास एक पिकअप अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग से टकरा गई। टक्कर के बाद पिकअप में सवार लोग पुल से नीचे गिर गए।
हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है। वहीं, एक गंभीर रूप से घायल है। घायल को कटौला में प्राथमिक उपचार के बाद मंडी रेफर कर दिया गया है।
बता दें कि टेंट हाउस का काम करने वाले लोग पिकअप से सामान लेकर आईआईटी मंडी पहुंचे थे। पिकअप में 6 लोग सवार थे। कमांद पुल पर पिकअप अनियंत्रित होकर रेलिंग से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप सवार पुल के नीचे गिर गए। टेंट हाउस का सारा सामान भी बिखर गया।
हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। साथ ही एक गंभीर घायल है। अभी तक तीन मृतकों की पहचान हो गई थी। इसमें सुखविन्दर सिंह पुत्र हरवंस सिंह निवासी लुधियाना, पंजाब, उमेश कुमार पुत्र राजा राम जीटी रोड प्रतापनगर अमृतसर पंजाब और सागर पुत्र सुरेन्द्र कुमार निवासी गांव व डाकघर फिरोजपुर जिला अमृतसर पंजाब शामिल हैं। गाड़ी चालक दलजीत पुत्र जगतार सिंह गांव मलिया जिला तरनतारण पंजाब घायल हुआ है।दो मृतकों की पहचान होनी है।
मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस स्टेशन पधर की कमांद पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।