देहरा। जिला पुलिस देहरा द्वारा समस्त ग्राम पंचायत प्रधानों, उप प्रधानों, पंचायत सदस्यों व पंचायत सचिवों को सूचित किया जाता है कि भारत व पाकिस्तान के साथ चल रहे युद्ध की स्थिति को देखते हुए आप अपनी पंचायत में लोगों को अपने स्तर पर सतर्क रहने के निर्देश जारी करें।
घर की लाइट्स को रात के समय बंद करके सोएं और सोलर लाइट्स के कनेक्शन को फिलहाल काट कर रखें या उसके ऊपर काला कपड़ा डालकर उनका ढकें ताकि पंचायत में पूर्णता ब्लॉक आउट ब्लैकआउट हो सके।
इसके अतिरिक्त आपको यह भी सूचित किया जाता है कि समस्त लोगों को घरों को एक-एक मेडिकल किट तैयार करने के निर्देश भी जारी करें मेडिकल किट में कुछ दवाइयां , कपड़े, टॉर्च, कुछ पैसे, पानी की बोतल आदि जरूरी सामान सुरक्षित तैयार रखें।
पुलिस जिला देहरा के अंतर्गत आने वाले सभी पुलिस थाना व पुलिस चौकी प्रभारी को इस बारे में पहले ही आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए गए हैं। किसी भी तरह की सहायता के लिए नजदीकी पुलिस से संपर्क व करें या देहरा पुलिस कंट्रोल रूम 8278790759 पर संपर्क करें।