हरिपुर। देहरा विधानसभा क्षेत्र के रोजमेरी पब्लिक स्कूल हरिपुर में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में 106 वर्षीय स्वतंत्रता संग्राम के साक्षी सुंकू राम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय ध्वज फहराने और राष्ट्रगान से हुई। इसके बाद विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, कविताएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
प्रधानाचार्य ने अपने देशभक्ति से ओत-प्रोत संबोधन में स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए छात्रों से देश की एकता, ईमानदारी और सेवा भाव बनाए रखने का आग्रह किया।
106 वर्षीय सुंकू राम जी ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि आज़ादी की असली कीमत तभी समझी जा सकती है, जब हम अपने कर्तव्यों को ईमानदारी से निभाएं।
उनकी उपस्थिति ने बच्चों में विशेष उत्साह और प्रेरणा भर दी। कार्यक्रम का समापन ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम्’ के नारों के साथ हुआ।