रेखा चंदेल/झंडूता। हिमाचल के बिलासपुर जिला के राजकीय प्राइमरी स्कूल डाहड के छात्र शिक्षा, खेल और हर क्षेत्र में आगे हैं। इस सत्र में स्कूल से तीन छात्रों का सिलेक्शन नवोदय स्कूल के लिए हुआ है। यह अपने आप में बहुत बड़ी बात है। पहले नक्श कहोतरा, नव्या धीमान अब स्कूल के ही छात्र सूर्यांश ने नवोदय की परीक्षा उत्तीर्ण करके अपने स्कूल का नाम रोशन किया है।
नक्श ने सैनिक स्कूल की परीक्षा को भी उत्तीर्ण किया है। स्कूल की इस उपलब्धि पर स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पवन चंदेल ने केंद्रीय मुख्य शिक्षक राजेंद्र पाल, स्कूल के प्रधानाचार्य डॉक्टर रमेश जायसवाल और समस्त स्टाफ को बधाई दी है। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य, केंद्रीय मुख्य शिक्षक, जेबीटी टीचर अजय कहोतरा, स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पवन चंदेल और स्कूल के संपूर्ण स्टॉफ ने सूर्यांश को इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए मोमेंटो देकर सम्मानित किया।