राकेश चंदेल/बिलासपुर। उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने आज क्षेत्रीय अस्पताल परिसर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया तथा मरीजों व तीमारदारों के लिए उपलब्ध करवाई जा रही विभिन्न सुविधाओं की जानकारी ली।
उपायुक्त ने निरीक्षण के दौरान अस्पताल के आपातकालीन कक्ष, मातृ-शिशु अस्पताल, मेडिकल सहित अन्य वार्डों का दौरा कर विभिन्न सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल में उपचाराधीन मरीजों का भी कुशलक्षेम पूछा तथा अस्पताल की ओर से मिल रही सुविधाओं की भी जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने अस्पताल के ब्लड बैंक के साथ-साथ नए बन रहे ब्लड बैंक के निर्माण कार्यों को भी देखा। इसके अतिरिक्त उन्होंने ओपीडी ब्लॉक, पंजीकरण कक्ष, डेंटल ब्लॉक तथा नशा निवारण केन्द्र का भी दौरा किया तथा उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने मां दुर्गा लंगर ट्रस्ट द्वारा दी जा रही लंगर सुविधा का भी जायजा लिया।
इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि मरीजों व तीमारदारों की सुविधा के लिए अस्पताल के पंजीकरण कक्ष में जल्द से जल्द टोकन व्यवस्था के साथ-साथ डबल लाइन की सुविधा शुरू करने का प्रयास किया जाएगा।
उन्होंने अस्पताल परिसर में सभागार की समस्या को लेकर कहा कि इसके लिए भी धनराशि उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जाएगा ताकि विभिन्न बैठकों एवं अन्य जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन के लिए स्थान की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके।
राहुल कुमार ने कहा कि अस्पताल में मरीजों को सभी प्रकार की सुविधाएं जिनमें दवाईयां, लैब टैस्ट, भोजन इत्यादि शामिल है सुनिश्चित करवाई जा रही हैं। अस्पताल में साफ-सफाई की व्यवस्था भी बेहतर है। उन्होंने कहा कि मरीजों, तमीरदारों तथा वरिष्ठ नागरिकों से जुड़ी कुछ समस्याएं हैं, जिन्हें आने वाले समय में दुरूस्त कर बेहतर बनाया जाएगा।
इस मौके पर एसडीएम बिलासपुर डॉ राजदीप सिंह, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ भूपेंद्र शर्मा सहित अस्पताल के अन्य चिकित्सक तथा स्टाफ के लोग मौजूद रहे।
|