मनाली। कुल्लू जिला में बुद्धा चौक वोल्वो बस स्टैंड मनाली के समीप पंजाब निवासी के व्यक्ति को पुलिस ने चिट्टे के साथ पकड़ा है।
जानकारी के अनुसार, बुधवार को पुलिस थाना मनाली की टीम बुद्धा चौक वोल्वो बस स्टैंड मनाली के समीप गश्त पर थी। इस दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उसके पास से 10.790 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया।
आरोपी की पहचान तरसेम (40 वर्ष) पुत्र राम सिंह निवासी मकान नंबर 49, वार्ड नंबर 28, पीपल वाला चौक पुराना बाजार तहसील व जिला मोगा (पंजाब) के रूप में हुई है।
उक्त व्यक्ति के खिलाफ पुलिस थाना मनाली में मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 21 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस द्वारा नियमानुसार कार्यवाही करने के उपरांत बरामद नशे की खरीद-फरोख्त का पता लगाया जा रहा है।