शिमला। हिमाचल प्रदेश की मौजूदा सुक्खू सरकार ने गत तीन वर्ष में 31 जुलाई, 2025 तक कुल 818 विद्यालयों को शून्य अथवा कम नामांकन के आधार पर जनहित में बंद/डिनोटिफाई किया है।
कुल 535 विद्यालयों जहां Enrollment 5 से कम थी, को 2 अथवा 3 किलोमीटर के दायरे में स्थित अन्य विद्यालयों में मर्ज किए गया है। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान श्री नैना देवी जी के विधायक रणधीर शर्मा के सवाल के जवाब में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने दी है।
शिमला जिला के 225, मंडी के 150, कांगड़ा के 125, लाहौल स्पीति के 65, चंबा के 47, किन्नौर के 41, कुल्लू के 38, सिरमौर के 35, हमीरपुर और सोलन के 28-28, बिलासपुर के 25 और ऊना के 11 स्कूल बंद किए गए हैं।
कांगड़ा जिला में 141, मंडी और शिमला में 95-95, बिलासपुर में 42, हमीरपुर में 31, चंबा में 27, सिरमौर में 25, सोलन में 24, ऊना और कुल्लू में 18-18, किन्नौर में 10, लाहौल स्पीति में 9 स्कूलों को मर्ज किया गया है।