ऋषि महाजन/नूरपुर। कांगड़ा जिला के नूरपुर में शुक्रवार का दिन बेहद खास रहा, जहां भक्ति और देशभक्ति का संगम देखने को मिला। कृषि एवं पशुपालन मंत्री चौधरी चंद्र कुमार ने भव्य शोभा यात्रा की अगुवाई करते हुए दो दिवसीय राज्य स्तरीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का शुभारंभ किया।
पारंपरिक पगड़ी धारण किए मंत्री जब चौगान से निकलती शोभा यात्रा में शामिल हुए, तो पूरा शहर 'जय कन्हैया लाल की' के नारों से गूंज उठा। यह यात्रा श्री बृजराज स्वामी मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई।
इस मौके पर राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष विशाल चंबियाल, वन विकास निगम के निदेशक योगेश महाजन और रेलवे बोर्ड (नॉर्थ ज़ोन) के सदस्य दीपक भारद्वाज भी मौजूद रहे।
अपने संबोधन में कृषि मंत्री ने जन्माष्टमी और स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह दिन खास है, क्योंकि हम एक ओर भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव का जश्न मना रहे हैं और दूसरी ओर स्वतंत्रता सेनानियों को भी नमन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गीता का संदेश आज भी प्रासंगिक है, जो हमें ईमानदारी और समर्पण के साथ कर्म करने की प्रेरणा देता है।
इससे पहले एसडीएम अरुण शर्मा और श्री बृजराज मंदिर ट्रस्ट ने मंत्री को शॉल, टोपी और भगवान श्री बृजराज का चित्र भेंट कर सम्मानित किया। शाम को सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया।
पंजाबी गायक गौरव कौंडल, फौलादी बैंड और स्थानीय कलाकारों ने धमाकेदार प्रस्तुतियां दीं। बच्चों ने भी जमकर मौज-मस्ती की। इस अवसर पर महिलाओं-पुरुषों बच्चों ने रंगत रंग कार्यक्रम में खूब नाचे। भव्य शोभा यात्रा, रंगारंग प्रस्तुतियां और कृष्ण भक्ति के इस महोत्सव ने नूरपुर को सचमुच जन्माष्टमी के रंग में रंग दिया।