ऋषि महाजन/नूरपुर। देहरी कॉलेज की मूलभूत सुविधाओं को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने बुधवार को कॉलेज परिसर में उग्र आंदोलन किया।
कार्यकर्ताओं ने धरना-प्रदर्शन कर कॉलेज की खस्ताहाल इमारत, जर्जर प्रवेश द्वार और गंदगी से भरे शौचालयों पर कड़ी नाराजगी जताई।
इकाई अध्यक्ष बाला शर्मा ने कहा कि नूरपुर का यह सबसे बड़ा महाविद्यालय होने के बावजूद यहाँ पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को आधारभूत सुविधाओं के लिए तरसना पड़ता है। जब प्रदेशभर से छात्र उम्मीद लेकर यहां आते हैं और उन्हें जर्जर ढांचा व गंदगी दिखती है तो उनका भरोसा टूटता है, उन्होंने कहा।
छात्रों ने कॉलेज में हॉस्टल निर्माण और तुरंत मरम्मत कार्य शुरू करने की मांग उठाई। साथ ही प्रदेश सरकार पर शिक्षा विरोधी फैसले लेने का आरोप लगाया।
प्रदेश स्तरीय मुद्दों पर बोलते हुए परिषद के शुभम ने कहा कि मौजूदा सरकार ने सत्ता में आने के बाद से लगातार शिक्षा विरोधी रुख अपनाया है। सबसे बड़ा अन्याय लंबे समय से बंद पड़े छात्र संघ चुनावों का न होना है। परिषद ने इन्हें शीघ्र बहाल करने की मांग दोहराई।