Breaking News

  • कांगड़ा : सकोह कैंची मोड़ के पास चिट्टे के साथ पंजाब का युवक गिरफ्तार
  • सकरी हादसा : महिला ने घबराकर बुलेट से लगाई छलांग, मुंह के बल सड़क पर गिरी-गई जान
  • घुमारवीं में 2 व 3 अक्टूबर को आयोजित होगा सीर उत्सव, विभिन्न गतिविधियां रहेंगी आकर्षण
  • विधायक कमलेश ठाकुर बोलीं : हिमाचल में प्राकृतिक आपदाओं को कम करने का प्रभावी उपाय वृक्षारोपण
  • रानीताल में छलनी हो रहा था बनेर खड्ड का सीना, अवैध खनन करते पांच ट्रैक्टर पकड़े
  • नूरपुर : पानी की किल्लत ने ली युवक की जान, अब विधायक निक्का ने शुरू किया बोरवेल मिशन
  • यूपी और हरियाणा से आई हिमाचल पहुंची राहत सामग्री आपदा पीड़ितों के लिए रवाना
  • कंडवाल में उत्तर प्रदेश से पहुंचे 26 ट्रक राहत सामग्री, जयराम ठाकुर ने की रिसीव
  • बिलासपुर : कैंची मोड़ से स्वारघाट तक भूस्खलन का कहर, कई पॉइंट डेंजर जोन घोषित
  • चंबा और मंडी मेडिकल कॉलेजों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, करवाए खाली

संजौली : आदेशों की अवहेलना पर कोचिंग सेंटर के खिलाफ दर्ज होगी FIR

ewn24 news choice of himachal 06 Sep,2025 2:56 pm


    क्लास लगाकर आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के नियमों का किया उल्लंघन


    संजौली। शिमला शहर के संजौली में चल रहे निजी कोचिंग संस्थान आकाश पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश जिला दंडाधिकारी अनुपम कश्यप ने दिए है।


    नूरपुर की बदहाली पर गरजे पूर्व मंत्री पठानिया : जल शक्ति विभाग के खिलाफ निकाली रोष रैली 



    जिला दंडाधिकारी की ओर से जिला में आपदा प्रबंधन 2005 के तहत सभी शिक्षण संस्थान, कोचिंग संस्थान आदि बंद रहने के निर्देश 3 और 4 सितम्बर, 2025 को जारी किए गए थे। इन्ही आदेशों की अवहेलना पाए जाने पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने पुलिस अधीक्षक को एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दे दिए हैं।


    हिमाचल सरकार ने मनरेगा नियमों में ढील दी, अब डीसी कर सकेंगे ऐसा  


    जिला प्रशासन को सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली थी कि आकाश कोचिंग सेंटर जिला प्रशासन के नियमों के खिलाफ बच्चों की कक्षाएं ले रहा है। इसके बाद उपायुक्त अनुपम कश्यम ने एडीएम पंकज शर्मा और तहसीलदार अपूर्व शर्मा को मौके पर निरीक्षण करने के लिए भेजा। शनिवार को टीम सुबह दस बजकर दस मिनट पर पहुंची तो आकाश कोचिंग सेंटर पर कक्षाएं चल रही थीं।


    नूरपुर : पानी की किल्लत ने ली 24 वर्षीय युवक की जान, चार माह पहले हुई थी शादी



    जब टीम ने निरीक्षण किया तो बच्चों के मोबाइल पर संस्थान की ओर से कक्षाएं लगाए जाने को लेकर संदेश भेजे गए थे। जब मौके पर मौजूद संस्थान ऑपरेशन हेड राजेश कुमार से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि जो संस्थान के परिसर और हॉस्टल में रहते हैं उनके लिए कक्षाएं लगाई है।

    लेकिन जब छात्रों से पूछा गया तो बहुत से छात्र ऐसे थे जो परिसर और हास्टल के अंदर रहते ही नहीं थे। इसके बाद प्रशासन की टीम ने उक्त संस्थान के संचालन को लेकर विस्तृत अंतरिम रिपोर्ट उपायुक्त अनुपम कश्यप को  सौंपी।


    HRTC ने शुरू की नई विज्ञापन सुविधा : प्रचार को मिलेगा किफायती मंच  




    इस रिपोर्ट में मौके पर की गई फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी और अन्य सबूत भी संलग्न किए गए हैं। उपायुक्त ने तुरंत फैसला लेते हुए पुलिस अधीक्षक  को पत्र लिखकर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। टीम ने संजौली में एक  अन्य कोचिंग सेंटर का निरीक्षण भी किया जोकि बंद पाया गया।

    उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा कि हमें आकाश कोचिंग सेंटर में कक्षाएं चलाए जाने को लेकर सूचना प्राप्त हुई थी। इसके बाद एडीएम की अगुवाई में मौके पर टीम भेजी तो कक्षाएं चल रही थी। आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के धारा 51,52 और 53 की अवहेलना पाई है।

    इसी के मुताबिक एफआईआर दर्ज करने के निर्देश पुलिस अधीक्षक को दिए गए है। जिला में कहीं पर आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत जारी निर्देशों की अवहेलना पाई जाती है तो जिला प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि नियमों की अवहेलना की सूचना तुरंत प्रशासन को दें।


    24 घंटे पानी के सपने दिखाने वाला विभाग, अब बूंद-बूंद को तरस रहे नूरपुर वासी  



    आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत धारा 51,52 और 53 तहत निम्न प्रावधान है। धारा 51 के तहत बाधा आदि के लिए दण्ड का प्रावधान है। इसमें ए भाग में केन्द्रीय सरकार या राज्य सरकार के किसी अधिकारी या कर्मचारी को, या राष्ट्रीय प्राधिकरण या राज्य प्राधिकरण या जिला प्राधिकरण द्वारा प्राधिकृत किसी व्यक्ति को इस अधिनियम के अधीन उसके कृत्यों के निर्वहन में बाधा पहुंचाएगा।

    इसके भाग (बी)  अधिनियम के अधीन केन्द्रीय सरकार या राज्य सरकार या राष्ट्रीय कार्यकारी समिति या राज्य कार्यकारी समिति या जिला प्राधिकरण द्वारा या उसकी ओर से दिए गए किसी निर्देश का पालन करने से इनकार करता है, तो दोषसिद्धि पर उसे कारावास से, जिसकी अवधि एक वर्ष तक की हो सकेगी, या जुर्माने से, या दोनों से, दंडनीय होगा और यदि निर्देशों का पालन करने में ऐसी बाधा डालने या इनकार करने के परिणामस्वरूप जीवन की हानि होती है या जीवन का आसन्न खतरा उत्पन्न होता है, तो दोषसिद्धि पर उसे कारावास से, जिसकी अवधि दो वर्ष तक की हो सकेगी, दंडनीय होगा।

    धारा 52 के तहत मिथ्या दावे के लिए दण्ड - 


    जो कोई जानबूझकर ऐसा दावा करेगा जिसके बारे में वह जानता है या विश्वास करने का कारण रखता है कि वह मिथ्या है, केन्द्रीय सरकार, राज्य सरकार, राष्ट्रीय प्राधिकरण, राज्य प्राधिकरण या जिला प्राधिकरण के किसी अधिकारी से आपदा के परिणामस्वरूप कोई राहत, सहायता, मरम्मत, पुनर्निर्माण या अन्य लाभ प्राप्त करने के लिए, वह दोषसिद्धि पर कारावास से, जिसकी अवधि दो वर्ष तक की हो सकेगी, और जुर्माने से भी, दंडनीय होगा।

    धारा 53 के तहत धन या सामग्री आदि के दुर्विनियोजन के लिए दंड - 


    जो कोई, किसी आपदा की आशंका वाली स्थिति या आपदा में राहत प्रदान करने के लिए आशयित किसी धन या सामग्री को सौंपे जाने पर, या अन्यथा किसी धन या माल की अभिरक्षा या प्रभुत्व में रहते हुए, ऐसे धन या सामग्री या उसके किसी भाग का दुर्विनियोजन करेगा या अपने उपयोग के लिए विनियोजन करेगा या उसका अध्ययन करेगा या किसी अन्य व्यक्ति को ऐसा करने के लिए जानबूझकर विवश करेगा, वह दोषसिद्धि पर कारावास से, जिसकी अवधि दो वर्ष तक की हो सकेगी, और जुर्माने से भी, दंडनीय होगा।


    हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट पाएं अपने फोन पर, जुड़े WhatsApp ग्रुप के साथ 



    अद्भुत प्लास्टिक सर्जरी : जंगली सांभर के बच्चे की बचाई जान



    देहरा और जसवां प्रागपुर विधानसभा क्षेत्र के चार स्कूलों के लिए 33 लाख रुपए की राशि स्वीकृत  



    फेक अधिसूचना वायरल करने पर दर्ज होगी FIR, जिलाधीश शिमला ने SP को दिए निर्देश  



    नूरपुर में पानी ले रहा लोगों के सब्र का इम्तिहान, मौसम के आगे जल शक्ति विभाग बेबस 



    झंडूता : ये कैसी आदर्श पाठशाला, 100 से अधिक छात्रों को बैठने के लिए कमरे ही नहीं



Himachal Latest

Live video

Jobs/Career

Trending News

  • Crime

  • Accident

  • Politics

  • Education

  • Exam

  • Weather