पालमपुर : भवारना अस्पताल में फ्लश की टंकी में फेंक दी थी नवजात, नाबालिग मां पकड़ी
ewn24news choice of himachal 12 Sep,2023 1:20 pm
आज कोर्ट में होंगे बयान, डीएनए सैंपल भी लिया गया
भवारना। कांगड़ा जिला के पालमपुर उपमंडल के तहत नागरिक अस्पताल भवारना में फ्लश की टंकी में मिली नवजात मामले की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है।
बच्ची का शव उसकी ही नाबालिग मां ने फ्लश की टंकी में डाला था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर यह मामला सुलझाया है। पुलिस ने नवजात से मिलान के लिए उसकी नाबालिग मां का डीएनए सैंपल भी ले लिया है।
बता दें कि में 5 सितंबर को सिविल अस्पताल भवारना के शौचालय में फ्लश की टंकी में एक नवजात बच्ची का शव मिला था। दरअसल, अस्पताल के मीटिंग हॉल में काफी बदबू आ रही थी।
चतुर्थ श्रेणी के कर्मियों को बदबू का एहसास हुआ, जब उन्होंने बाकी स्टाफ को भी इसकी जानकारी दी तो उन्होंने भी मीटिंग हॉल में आकर बदबू महसूस की। सभी ने अपने-अपने कयास लगाकर कि चूहा या बिल्ली आदि मरी समझ कर पार्टी को किसी दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया।
इतने में ही चतुर्थ श्रेणी के एक कर्मचारी ने शौचालय की सीट के साथ लगी टंकी के ढक्कन को खोल कर देखा तो उसमें नवजात मृत बच्ची पाई गई। उसने तुरंत इसकी सूचना बीएमओ को दी। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी और सीसीटीवी की फुटेज खंगालने लगे।
सीसीटीवी के आधार पर पाया गया कि मामले में एक नाबालिग शामिल है। रविवार के दिन यह नाबालिग अपनी माता के साथ अस्पताल में इलाज के लिए आई थी।
इस दौरान उसको प्रसव पीड़ा हुई जिसके बाद वह अस्पताल के शौचालय में चली गई। वहां पर उसने बच्ची को जन्म दिया। नाबालिग होने पर और समाज के भय से उसने बच्ची के शव को वहां पर फ्लश की टंकी में डाल दिया था।
इसका किसी को पता न चले, इसके लिए लड़की की मां ने अपनी बड़ी बेटी से कपड़े मंगवाए थे और शौचालय को भी साफ कर दिया था। इसके बाद सभी चुपचाप वहां से निकल गए, लेकिन अस्पताल के अंदर लगे सीसीटीवी फुटेज में इन सभी का आना-जाना संदेह के घेरे में आ गया। इसे लेकर जब पुलिस ने नाबालिग से पूछताछ की तो उसने सब सच बता दिया।
अब पुलिस उसका मेडिकल भी करवा रही है। पुलिस नाबालिग और बच्ची के डीएनए टेस्ट का भी मिलान करेगी। उसके बाद अगली कार्रवाई शुरु होगी। एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि नाबालिग से पूछताछ की जा रही है। आज उसके बयान न्यायालय में भी होंगे। फिलहाल आईपीसी की धारा 318 के तहत पुलिस ने मामला दर्ज किया है।