हरिपुर। कांगड़ा के देहरा विधानसभा क्षेत्र के हरिपुर तहसील के तहत पड़ते भटेहड़ बासा गांव में बनी सिंचाई योजना के डिलीवरी टैंक की पाइप को जल शक्ति विभाग ने दुरुस्त कर दिया है। पहले से डली पाइप में और पाइप को जोड़कर उसे टैंक के बीच तक पहुंचा दिया है।
जल शक्ति विभाग का कहना है कि पाइप कम पड़ जाने के कारण ऐसा हुआ था और इसमें पाइप जोड़नी थी।
बता दें कि भटेहड़ बासा गांव सिंचाई योजना पिछले करीब 8 साल से बंद पड़ी है। योजना बंद होने के चलते किसानों के खेतों तक पानी नहीं पहुंच रहा है, जिससे कि कई किसान सब्जी उगाना छोड़ गए हैं। लोगों की मांग पर जल शक्ति विभाग सिंचाई योजना को दुरुस्त करवा रहा है। इसके लिए किसी ठेकेदार को ठेका दिया हुआ है।
योजना में पंप हाउस से मोटर द्वारा पानी उठाकर स्टोर करने के लिए डिलीवरी टैंक बनाया है। डिलीवरी टैंक में पानी के लिए पाइप लगाई गई थी, लेकिन डिलीवरी टैंक कहां और पाइप कहां लगाई गई है। यानी पाइप लगभग टैंक के बाहर ही थी।
इस मुद्दे को ewn24 news Choice Of Himachal ने प्रमुखता के साथ उठाया था। मामले में खबर पोस्ट होने के बाद जल शक्ति विभाग ने पाइप को दुरुस्त कर दिया।
वहीं, जल शक्ति विभाग हरिपुर के एसडीओ मुनीश कुमार ने बताया कि डिलीवरी टैंक के लिए डाली पाइप के रास्ते में पत्थर आने के चलते ऐसा हुआ था। पाइप को दुरुस्त कर दिया गया है।