बनखंडी। कांगड़ा जिला के बनखंडी में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ है। देहरा-रानीताल एनएच-503 पर एक ट्राले की टक्कर से कांगड़ा की ओर जा रही दो बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गईं। हादसे एक युवक की मौत हुई है वहीं एक को गंभीर चोटें आई हैं। दूसरी बाइक में सवार दो युवकों को मामूली चोटें आई हैं।
जानकारी के अनुसार, चार युवक बाइक पर सवार होकर माता चिंतपूर्णी मंदिर में दर्शन करने के बाद कांगड़ा होते हुए मणिकर्ण और मनाली जा रहे थे। बनखंडी में अचानक सामने से आ रहे एक ट्राले ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे दोनों बाइकें आपस में टकरा गईं। टक्कर जोरदार थी जिससे आकाशदीप (21) पुत्र सुखदेव सिंह निवासी तरणतारण अमृतसर की मौके पर ही मौत हो गई।
आकाशदीप के साथ बैठा उसका रिश्तेदार जोबिन पुत्र अमरजीत गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों हादसे की सूचना पुलिस व एंबुलेंस को दी। घायलों को एंबुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल देहरा पहुंचाया गया। जोबिन को सिविल अस्पताल देहरा में प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज टांडा रेफर कर दिया गया है।
वहीं, दूसरी बाइक पर बैठे दो अन्य भी मामूली घायल हो गए। दूसरी बाइक पर सवार एक युवक ने बताया कि आकाशदीप इसी महीने कनाडा जाने वाला था। जाने से पहले वे हिमाचल में घूमने आए थे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस चौकी रानीताल से चौकी प्रभारी राजेश कुमार भी मौके पर पहुंचे।
एसपी जिला देहरा मयंक चौधरी ने बताया कि बनखंडी में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हुई है। ट्राला चालक बाइक को टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया था, उसे पुलिस ने पकड़ लिया है। ट्राला चालक के खिलाफ हिट एंड रन का मामला दर्ज कर आगामी जांच जारी है।