पालमपुर। हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा कृषि विभाग के माध्यम से किसानों से कम्पोस्ट (गोबर खाद) की खरीद शुरू कर दी है। इसलिए कम्पोस्ट बेचने के लिए इच्छुक पशुपालक अपने विकास खंड में कृषि अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं।
उप कृषि निदेशक जिला कांगड़ा डॉ कुलदीप धीमान ने बताया कि इस वर्ष जिला कांगड़ा में 10 मार्च तक 32 किसानों से 300 रुपए प्रति किवंटल की दर से 333 क्विंटल कम्पोस्ट की खरीद कर ली है।
डॉ धीमान कहा कि जब भी कोई पशुपालक कम्पोस्ट बेचने के लिए कृषि विभाग से संपर्क करेगा, तो उस विकासखंड के कृषि अधिकारी किसान के घर जा कर कम्पोस्ट का निरीक्षण करेंगे और कम्पोस्ट की गुणवत्ता को सुनिश्चित करेंगे।
ऐसा करने के लिए कृषि अधिकारी कम्पोस्ट के सैंपल भी ले सकते हैं। कम्पोस्ट की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के बाद कृषि अधिकारी ऐसे पशुपालकों की सूची अनुबंधित कंपनी को देंगे, जोकि किसान से 300 रुपए प्रति क्विंटल की दर से कम्पोस्ट खरीदेंगे और इस कम्पोस्ट को अलग-अलग मात्रा में बोरियों में डाल कर कृषि विभाग के गोदाम तक पहुंचाएंगे।
उन्होंने कहा कि यह कम्पोस्ट कृषि विभाग द्वारा अन्य किसानों को 8 रुपए की दर से बिक्री की जाएगी, ताकि एक ओर तो पशुपालकों की आमदनी में वृद्धि होगी तथा दूसरी ओर ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा मिलेगा।
इसलिए जिन किसानों को अपने खेतों में डालने के लिए कम्पोस्ट की आवश्यकता हो तो ऐसे किसान भी कृषि विभाग से कम्पोस्ट खरीदने के लिए संपर्क कर सकते हैं।