राजगढ़ : सनौरा-नेरीपुल-छैला सड़क पर खाई में गिरी पिकअप, एक की गई जान, एक गंभीर
ewn24news choice of himachal 06 Aug,2023 5:34 am
नेरीपुल से सनोरा की ओर जा रही थी गाड़ी
राजगढ़। सिरमौर जिला के राजगढ़ उपमंडल में सनौरा-नेरीपुल-छैला सड़क पर नेईनटी के पास एक सड़क हादसा पेश आया है। यहां पर एक पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में पिकअप में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है।
उप पुलिस अधीक्षक अरुण मोदी ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि पिकअप जीप नेरीपुल से सनोरा की ओर जा रही थी कि अचानक नेईनटी के पास अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 150 फीट नीचे खाई में जा गिरी।
हादसे में जान गंवाने वाले व्यक्ति की पहचान देई राम निवासी रुसलाह नेरवा के रूप में हुई है जबकि घायल गणेश निवासी रुसलाह नेरवा को नागरिक अस्पताल राजगढ़ में भर्ती करवाया गया है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। प्रशासन की ओर से मृतक के परिजनों को 25 हजार रुपए की फौरी राहत राशि भी प्रदान की गई है।