कुल्लू। हिमाचल के अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा में एक तरफ लोग
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुत्फ उठाते हैं और खरीददारी करते हैं, वहीं जेब कतरे भी इस दौरान सक्रिय हो जाते हैं।
मेला ग्राउंड में लोगों की जेब पर हाथ फेरने की फिराक में रहते हैं।
कुल्लू दशहरा मेले के दौरान
पुलिस ने मोबाइल फोन करते जेब कतरे को रंगे हाथ धरा। पुलिस को आरोपी के पास से तीन
मोबाइल, दो बटुए (पर्स) और कुछ नगदी मिली है। यह कामयाबी पुलिस की स्पेशल टीम को मिली है।
स्पेशल टीम में एसआई चमन लाल, मुख्य आरक्षी नरेंद्र ठाकुर और मानक मुख्य आरक्षी इंद्र शामिल हैं। जेब कतरे को
पुलिस थाना कुल्लू के हवाले करके नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। कुल्लू पुलिस ने लोगों से आह्वान किया है कि दशहरा मेला में जेब कतरों से विशेष सावधान रहें।