कांगड़ा जिला में इन सामान्य और ई -बस रूट के लिए मिलेंगे परमिट-जानें डिटेल
ewn24news choice of himachal 28 Oct,2023 12:52 pm
10 नवंबर से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
धर्मशाला। हिमाचल में बेरोजगार युवाओं को स्टेज कैरिज वाहनों के रूट परमिट देने की कवायद शुरू हो गई है। हिमाचल परिवहन विभाग ने इसको लेकर नोटिस जारी कर दिया है। हिमाचल में 234 रूटों के लिए परमिट जारी किए जाएंगे। इसमें 208 सामान्य और 26 ई बस रूट हैं। इन रूट के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 नवंबर से शुरू होगी। आवेदन की अंतिम तिथि 10 दिसंबर होगी।
कांगड़ा जिला में 35 सामान्य और चार ई-बस रूट के लिए परमिट दिए जाएंगे। कांगड़ा में सामान्य रूट की बात करें तो गगल-टांडा वाया जमानाबाद रोड-कोटक्वाला-डोडन टयाली-कांगड़ा, ज्वालामुखी रोड रानीताल-कांगड़ा वाया डाका पलेरा-बोहड़क्वालू-राजल-नंदरूल, लंज-ज्वालामुखी रोड (रानीताल) वाया कल्लर-कोड़िया-हार-जलाड़ी-छोडीबही, लंज से बोहड़क्वालू, शाहपुर-टांडा वाया प्रेई-रैत-चंबी-मकरोटी-मैहरना-बैदी-अब्दुलापुर, शाहपुर- चंडी- वाया प्रेई-चंबी-लदवाड़ा-मकरोटी-भाटी-रजोल-अनसूही, सुल्याली से नूरपुर वाया औंद चलों, 32 मील-अनूही वाया सोलदा-कोटला-जौंटा, इंदौरा-काठगढ़ और इंदौरा-अरनी यूनिवर्सिटी, टिहरी-कनोही-दलोह-अंदरैरी-घट्टा-मझीन-देहरियां-मंगली गुगा-सिल्ह, सुधगंल-लुथम-कटाई-मझीन चौक, ज्वालाजी-सपड़ी-गुम्मर-क्यारी-धरदी-कटयालू-शिव मंदिर-चरन चौक-कथोग-करलू-सिहोरपाईं-गलखरी-जज्वार-बलारडू-अद्धवानी-जिजल-सासन-कुटयारा-भोली-मजचाण चौक रूट शामिल हैं।
ई-बस रूट में ज्वालाजी-हमीरपुर, कांगड़ा-नूरपुर, नूरपुर-कांगड़ा, धर्मशाला-पालमपुर के लिए परमिट जारी किए जाएंगे।
किसी भी रूट पर आवेदन करने से पहले आवेदनकर्ता संबंधित रूट का अच्छे से निरीक्षण कर लें और प्रकाशित रूटों की शर्तों और किसी भी स्पष्टीकरण के लिए संबंधित क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के कार्यालय से किसी भी कार्य दिवस में संपर्क कर सकते हैं। यह जानकारी निदेशक परिवहन ने दी है। चयनित मार्गों की सूची विभाग की वेबसाइट http://himachal.nic.in/transport पर भी उपलब्ध है। अंतिम पुष्टि के लिए आवेदनकर्ता विभाग की वेबसाइट में देखें।