हरिपुर। देहरा विधानसभा क्षेत्र के हरिपुर-बनखंडी सड़क मार्ग पर पीडब्ल्यूडी ने लोगों को राहत देने के लिए पैच लगाए थे, लेकिन ये कार्य लोगों के लिए आफत बन गया है। एक माह में भी पैच उखड़ गए हैं।
इसके चलते दोपहिया वाहनों के स्किड होने का खतरा बढ़ गया है। लोगों का कहना है कि ये कैसा पैच वर्क जोकि एक माह में ही उखड़ गया। अभी बारिश भी नहीं हुई है।
बता दें कि हरिपुर-बनखंडी सड़क मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे पड़ गए थे। हरिपुर गुगा मंदिर से गार्ड हट तक सड़क की हालत काफी खराब थी। लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। लोगों को राहत देने के लिए पीडब्ल्यूडी ने पैच वर्क करने का निर्णय लिया।
इसके बाद गुगा मंदिर से गार्ड हट तक जगह-जगह तारकोल से पैच लगाए गए। अभी पैच वर्क को एक माह का समय भी नहीं हुआ है, अधिकांश जगहों पर यह उखड़ चुके हैं। बजरी बाहर निकल आई है और सड़क पर बिखर गई।
गार्ड हट के पास मोड़ पर तो स्थिति बहुत ही खराब है। इसके चलते दो पहिया वाहन चालकों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यहां पर दोपहिया वाहन बजरी में स्किड होते-होते बचे हैं।
हालांकि, पीडब्ल्यूडी सड़क पर बिखरी बजरी को साफ कर लोगों को राहत देने की कोशिश कर रहा है, लेकिन यह मात्र खानापूर्ति ही मानी जा सकती है।
उधर, पीडब्ल्यूडी की मानें तो सड़क पर शेडो यानी धूप न पड़ने से ऐसा हुआ है। इसके चलते तारकोल जम नहीं पाई है और उखड़ गई है।
पीडब्ल्यूडी हरिपुर के एसडीओ गुरवचन सिंह ने कहा कि सड़क पर पैच वर्क करवाया गया था। सड़क पर शेडो पड़ने के चलते पैच टिक नहीं पाए हैं। उन्होंने कहा कि गार्ड हट के पास एक जगह पैच लगाया था, वो सही रहा। उसके बाद बाकी जगह भी पैच वर्क कर दिया, लेकिन पैच टिक नहीं पाए। जल्द कोई हल निकालकर सड़क को दुरुस्त किया जाएगा।