कांगड़ा जिला के बीड़ बिलिंग में जल्द पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड का होगा आयोजन
ewn24news choice of himachal 26 Oct,2023 7:13 pm
पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने कही यह बात
बिलिंग। भारत की कैपिटल ऑफ पैराग्लाइडिंग के रूप में विख्यात बीड़ बिलिंग में जल्द की पैराग्लाइडिंग के वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाएगा, ताकि राज्य में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा मिल सके। यह उद्गार पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने वीरवार को वर्चुअल माध्यम से कांगड़ा जिला के बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के बीड़ बिलिंग में आठ दिवसीय क्रॉस कंट्री पैराग्लाइडिंग प्री वर्ल्ड कप का शुभारंभ करने के उपरांत दी।
इस अवसर पर मुख्य संसदीय सचिव आयोजन स्थल पर विशेष तौर पर उपस्थित रहे तथा पूजा अर्चना तथा बिलिंग से उड़ानों को हरी झंडी देकर रवाना किया गया। इस प्रतियोगिता में लगभग 30 देशों के लगभग 186 पायलट ने प्रतियोगिता के लिये पंजीकरण करवाया है। गुरुवार को प्रतियोगिता के पहले दिन केवल रिहर्सल उड़ान की गई है।
शिमला से वर्चुअल माध्यम से जुड़े आरएस बाली ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की दूरदर्शिता से बैजनाथ के बीड़ बिलिंग में वर्ष में दूसरी बार पैराग्लाइडिंग की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन होना हर्ष की बात है। उन्होंने कहा कि बीड़-बिलिंग पैराग्लाइडिंग के लिए दुनियां की बेहतरीन साइटों में एक है। उन्होंने कहा कि सरकार बिल्लिग के महत्व को बढ़ाने के लिये पैराग्लाइडिंग के लिए अधिक बेहतर सुविधाओं को सृजित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में पर्यटन गतिविधियों को थल, वायु के अतिरिक्त जल में भी बढ़ाने के लिए गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं। प्रदेश में पहली बार पर्यटन विभाग के बजट में 10 गुणा वृद्धि कर वार्षिक बजट को 50 करोड़ से साढ़े 500 करोड़ किया गया है।
इस अवसर पर सीपीएस किशोरी लाल ने कहा कि बिलिंग घाटी पैराग्लाइडिंग के लिए अपनी विशेषताओं के चलते दुनियांभर की सर्वक्षेष्ठ जगहों में आंकी जाती है। इससे पहले बीपीए के अध्यक्ष अनुराग शर्मा ने प्रतियोगिता की जानकारी दी।