पझौता : यूथ मीडिया क्लब धामला ने लगाया शिविर, 45 रक्त वीरों ने किया रक्तदान
ewn24news choice of himachal 23 Jan,2024 4:29 pm
क्षेत्र के लोगों ने बढ़-चढ़कर लिया भाग
राजगढ़। स्वतंत्रता सेनानियों की भूमि पझौता में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन यूथ मीडिया क्लब धामला पझौता द्वारा आयोजित किया गया। इस शिविर में क्षेत्र के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। शिविर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन द्वारा रक्त एकत्र करने के लिए दल को भेजा गया था।
यह शिविर सोमवार सुबह 10:00 बजे शुरू हुआ और दोपहर बाद 2:00 तक चला। इस शिविर में 45 लोगों ने रक्तदान किया जिसमें पझौता की सभी पंचायत के लोग शामिल रहे।
धामला गांव के जीवन सिंह के पूरे परिवार ने पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी रक्तदान किया। पूर्व बीडीसी चेयरमैन जितेंदर ठाकुर व उनके बड़े भाई देवेंदर ठाकुर ने अपनी पत्नियों सहित रक्तदान किया।
इस शिविर में राजगढ़ से आए अमित पुंडीर, नरेश कौशल और रजत ने भी रक्तदान किया। शिविर के लिए यूथ मीडिया क्लब द्वारा पूरी व्यवस्था की गई थी।
यह शिविर स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धामला में लगाया गया था जिसमें स्थानीय चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रितेश शर्मा की देखरेख में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ।
यूथ मीडिया क्लब धामला के अध्यक्ष संदीप कश्यप ने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन वह मुख्य चिकित्सा अधिकारी नाहन दोनों के सौजन्य से यह शिविर सुचारू रूप से पूर्ण हो सका।
इसके लिए उनकी संस्था स्वास्थ्य विभाग व सभी रक्त वीरों का धन्यवाद करती है और हर वर्ष इसी तरह से रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाए इसके सहयोग की अपेक्षा करती है।
इस दौरान संस्था के उपाध्यक्ष रमेश कुमार, सचिव रमेश कुमार सह सचिव जय प्रकाश, सदस्यों में रणवीर सिंह, शीतल कुमार रूपेंद्र सिंह, देवदत्त, देवराज सिंघानिया, विनोद कुमार, नरेश कुमार, सतपाल भारती, प्रकाश, आशु अश्वनी कुमार, संदीप कुमार आदि ने अच्छी व्यवस्था कर शिविर को सफल बनाया व क्षेत्र वासियों का धन्यवाद किया।