Good News : अब टांडा में मिलेगी यह सुविधा, शिमला व चंडीगढ़ के चक्करों से छुट्टी
ewn24news choice of himachal 24 Sep,2023 2:34 pm
मेडिकल कॉलेज में 25 सितंबर से शुरू होगी ओपन हार्ट सर्जरी
शिमला। कांगड़ा जिला के डॉ राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज, अस्पताल टांडा में लोगों को बड़ी सुविधा मिलने जा रही है। इसके चलते लोगों को आईजीएमसी शिमला और पीजीआई चंडीगढ़ के चक्करों से निजात मिलेगी। डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज, अस्पताल टांडा में हृदय शल्य चिकित्सा केंद्र स्थापित किया गया है।
यह केंद्र 25 सितंबर से कार्यशील हो जाएगा। इसके तहत टांडा मेडिकल कॉलेज के सीटीवीएस विभाग में ओपन हार्ट सर्जरी शुरू की जाएगी। सरकार की ओर से इसको लेकर मंजूरी दे दी है और अब लोगों को हार्ट सर्जरी के लिए शिमला नहीं आना पड़ेगा, बल्कि टांडा में मेडिकल अस्पताल में ही इसकी सुविधा मिलेगी।
प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष और नगरोटा बगवां से विधायक आरएस बाली ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार जताते हुए कहा कि टांडा मेडिकल कॉलेज में ओपन हार्ट सर्जरी शुरू होने से लोगों को बड़ी राहत मिलने जा रही है। 2017 में कांग्रेस की सरकार के समय यहां पर हार्ट सर्जरी शुरू करने को लेकर व्यवस्था की थी, लेकिन बीते 5 साल से इस पर कोई भी कार्य नहीं हुआ।
अब मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह के प्रयासों से 25 सितंबर से टांडा मेडिकल कॉलेज में हार्ट सर्जरी की सुविधा शुरू होने जा रही है, जिससे निचले हिमाचल से लोगों को हार्ट सर्जरी के लिए आईजीएमसी शिमला या पीजीआई चंडीगढ़ नहीं जाना पड़ेगा। अब ये सुविधा टांडा मेडिकल कॉलेज में मिलने से काफी बड़ी राहत लोगों को मिलेगी और सोमवार से नियमित रूप से हार्ट सर्जरी टांडा मेडिकल कॉलेज में शुरू हो जाएगी।