हिमाचल : ओवर एज अभ्यर्थियों को परीक्षा में बैठने की मिलेगी अनुमति
ewn24 news choice of himachal 06 Apr,2023 2:49 pm
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विधानसभा में दी है जानकारी
शिमला। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से आवेदन करने वाले अभ्यर्थी जो अब ओवर एज हो चुके हैं को भी परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा। यह बात मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 5 अप्रैल को हिमाचल विधानसभा में नियम 130 के तहत लाए प्रस्ताव पर चर्चा के जवाब में कही।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि कुछ अभ्यर्थियों ने पेपर भरे हैं। पर परीक्षा नहीं हो पाई है। ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने फार्म भरा है और ओवर एज हो गए हैं व परीक्षा नहीं हुई है तो ऐसे अभ्यर्थियों की उस समय की एज कंसीडर कर लिया जाएगा। ऐसे अभ्यर्थियों को परीक्षा में बैठने की अनुमति मिलेगी।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि नए चयन आयोग के गठन के लिए एक कमेटी बनाई गई है। कमेटी तीन माह में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। नया आयोग पारदर्शी होगा। मेरिट के आधार पर नियुक्तियां होंगी और पेपर लीक को खत्म किया जाएगा। नए चयन आयोग का दफ्तर हमीरपुर जिला में ही होगा।
हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग में तैनात स्टाफ को ऑप्शन के आधार अन्य विभागों में भेजा जाएगा। क्योंकि जिन संस्था पर अंगुली उठी हो वहां के स्टाफ को जिम्मेदारी सौंपना सही नहीं होगा। स्टाफ के पदोन्नति नियम संबंधित विभाग में भी लागू होंगे। नए चयन आयोग में रोटेशन के आधार पर स्टाफ तैनात होगा। ऐसा कर्मचारी तैनात किए जाएंगे जिनकी कार्यप्रणाली पर कोई सवाल ने हो।
उन्होंने कहा कि जब तक नए चयन आयोग का गठन नहीं हो जाता तब तक भर्तियां नहीं रोकी जाएंगी। हिमाचल लोक सेवा आयोग के माध्यम से भर्तियां शुरू कर दी हैं। पहले चरण में तीन हजार पदों पर भर्ती होगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर में भ्रष्टाचार से संबंधित अभी तक कुल 5 मामले दर्ज हुए हैं।
पहला मामला अभिलाष कुमार निवासी सुजानपुर जिला हमीरपुर की शिकायत पर दर्ज किया गया था। दूसरा मामला उमा आजाद वरिष्ठ सहायिका के खिलाफ दर्ज हुआ था। इस मामले में तीन को गिरफ्तार किया गया है। तीसरा मामला कला अध्यापक पोस्ट कोड 980 में निखिल आजाद, सुनीता देवी और उमा आजाद के खिलाफ दर्ज किया गया है।
इस मामले में सुनीता देवी ने निखिल आजाद पुत्र उमा रानी के माध्यम से पोस्ट कोड 980 का पेपर देखा और एक लाख रुपए उमा रानी को दिए। चौथा मामला जेओए (आईटी) पोस्ट कोड 939 में मदन लाल, किशोरी लाल और विशाल चौधरी के खिलाफ दर्ज किया है। इस मामले में विशाल चौधरी और दिनेश कुमार द्वारा ओएमआर शीट पर खाली छोड़े हुए प्रश्नों पर चपड़ासी किशोरी लाल व मदन लाल ने निशान लगाए हैं।
पांचवां मामला यातायात निरीक्षक पोस्ट कोड 819 में उमा रानी, निखिल आजाद औक नितिन आजाद के खिलाफ दर्ज किया है। रवि कुमार ने यातायात निरीक्षक के पद को प्राप्त करने के लिए उमा रानी को 29 अगस्त 2021 को बैंक के माध्यम से 10 हजार रुपए दिए और मेरिट सूची में एससी उम्मीदवार के बीच दूसरा स्थान हासिल करने में कामयाब रहा।
पेपर लीक मामले में 18 विभिन्न पोस्ट कोड की जांच की जा रही है। इसमें जेओए आईटी पोस्ट कोड 817, क्लर्क पोस्ट को 962, जेई सिविल पोस्ट कोड 970, ड्राइंग मास्टर पोस्ट कोड 980, जेओए आईटी पोस्ट कोड 903, भाषा अध्यापक पोस्ट कोड 919, ट्रैफिक इंस्पेक्टर पोस्ट कोड 819, असिस्टेंट सुपरीटेंडेंट जेल/वेलफेयर ऑफिसर पोस्ट कोड 915, मार्केंटिंग सुपरवाइजर पोस्ट कोड 977, ऑक्शन रिकॉर्डर पोस्ट कोड 899, फिशरिज ऑफिसर पोस्ट कोड 978, जेओए आईटी पोस्ट कोड 939, लाइनमैन पोस्ट कोड 971, फायरमैन पोस्ट कोड 916, जेई मैकेनिकल आईपीएच पोस्ट कोड 881, टीजीटी नॉन मेडिकल पोस्ट कोड 794, जेओए अकाउंट पोस्ट कोड 886 और जेई मैकेनिकल पोस्ट कोड 825 शामिल हैं।