हार चक्कियां में दिखे कबड्डी के दांव पेंच : सीनियर वर्ग में नूरपुर ने जीती ट्रॉफी व 11 हजार
ewn24news choice of himachal 17 Dec,2023 11:32 pm
विधायक केवल सिंह पठानिया ने किया प्रतियोगिता का समापन
लंज। शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के हार चक्कियां में 10वीं अंतरराज्यीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन हो गया है। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ डीएसपी कांगड़ा द्वारा किया गया था। प्रतियोगिता के समापन के दौरान शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया ने किया। प्रतियोगिता के दौरान अंडर 14 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला नूरपुर व हनुमान मंदिर हार चक्कियां में हुआ। इसमें विजेता नूरपुर रहा।
अंडर 14 का दूसरा सेमीफाइनल नूरपुर वी व हार चक्कियां में हुआ जिसमें हार चक्कियां विजेता रहा। फाइनल मुकाबला नूरपुर वी व हार चक्कियां लड्डू क्लब के बीच खेला गया जिसमें लड्डू क्लब हार चक्कियां विजेता रहा।
वहीं, अंडर 19 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला हनुमान मंदिर हार चक्कियां व नूरपुर के बीच खेला गया जिसमें नूरपुर विजेता रहा। दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला हनुमान मंदिर पंजाब व कांगड़ा की टीम के बीच हुआ जिसमें हनुमान मंदिर पंजाब विजेता रहा। फाइनल मुकाबला नूरपुर व हनुमान मंदिर पंजाब के बीच खेला गया जिसमें हनुमान मंदिर पंजाब की टीम विजेता रही।
सीनियर वर्ग का पहला सेमीफाइनल मुकाबला नूरपुर व पालमपुर के बीच खेला गया जिसमें नूरपुर विजेता रहा, वहीं दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला हनुमान पंजाब व लियो क्लब हारचक्कियां के बीच खेला गया जिसमें पंजाब की टीम विजेता रही। फाइनल मुकाबला हनुमान मंदिर पंजाब व नूरपुर के बीच खेला गया जिसमें नूरपुर की टीम विजेता रही।
अंडर 14 की विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 5100 रुपए व उप विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 4100 रुपए दिए गए। वहीं, अंडर 19 की विजेता टीम को 7100 रुपए व ट्राफी व उप विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 6100 रुपए देकर सम्मानित किया गया, वहीं सीनियर वर्ग की टीम को विजेता ट्रॉफी के साथ 11000 रुपए व उप विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 10000 रुपए देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर लियो क्लब के प्रधान केवल कृष्ण धीमान, उप प्रधान विनोद कुमार, सचिव श्याम ने मुख्यातिथि के स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मुख्यातिथि ने विजेता व उप विजेता टीमों को ट्रॉफी व नगद इनाम देकर सम्मानित किया। इस मौके पर पठानिया ने कबड्डी मैट व 15 लाख रुपए से खेल का मैदान बनाने की घोषणा की, साथ ही उन्होंने अपनी तरफ से टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए 21000 रुपए देने की बात कही।
इसके साथ ही हरिद्वार-कोटला बस इसी महीने चलाने की बात कही। इस मौके पर राकेश भूरिया, पवन परदेसी, रिंकू वर्मा, महेंद्र सिंह राणा, कमल राणा,लाल सिंह राणा, अमरनाथ, हंसराज,लक्की, मोनू, बीडीसी सदस्य तमन्ना देवी, संजय कुमार पूर्व जिला परिषद, चंगर कांग्रेस कमेटी प्रधान सुरजन सिंह सहित समस्त लियो क्लब के सदस्य व समस्त पंचायतों के प्रधान मौजूद रहे।
">हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news