नूरपुर जिला पुलिस ने चंबा के किहार से धरा चरस मामले का मुख्य आरोपी
ewn24news choice of himachal 13 Dec,2023 4:47 pm
मामले में दो आरोपियों को किया था गिरफ्तार
ऋषि महाजन/नूरपुर। हिमाचल के पुलिस जिला नूरपुर की पुलिस टीम ने चरस मामले के मुख्य आरोपी को चंबा के किहार से गिरफ्तार किया है। मामले में दो आरोपी पहले ही गिरफ्तार हैं।
बता दें कि 10 दिसंबर 2023 को पुलिस थाना डमटाल की पुलिस टीम ने भदरोआ चौक पर कार से 2 किलो 500 ग्राम चरस बरामद की थी। मामले में केवल पुत्र मोहन निवासी लुनेक चांजू चुराह और मान सिंह पुत्र बिशन दास निवासी डुलारा चांजू चुराह जिला चंबा को गिरफ्तार किया था। आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस जांच में जुट गई थी।
मामले की जांच और आरोपियों से पूछताछ में मुख्य आरोपी का नाम सामने आया। पुलिस टीम ने मुख्य आरोपी यासीन पुत्र ऐशमदीन उर्फ तीमू निवासी सिमरा टिकरीगढ़ चुराह चंबा को किहार जिला चंबा में गिरफ्तार कर लिया। मुख्य आरोपी पर चार मामले पहले से दर्ज हैं।
उधर, पुलिस जिला नूरपुर के तहत पुलिस थाना डमटाल के पीर बाबा मंदिर के पास छन्नी में प्रदीप कुमार उर्फ शंकर पुत्र विजय कुमार निवासी छन्नी इंदौरा जिला कांगड़ा के कब्जे से 107.40 ग्राम चिट्टा और 60 हजार रूपए बरामद किए हैं। आरोपी के खिलाफ पहले भी डमटाल में मामला दर्ज है।
">हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news