NIFT प्रवेश परीक्षा-2024 की तिथि घोषित, यह होगी आवेदन की अंतिम तिथि
ewn24news choice of himachal 05 Dec,2023 7:07 pm
लेट फीस 5 हजार रुपए सहित 8 तक कर सकेंगे अप्लाई
नई दिल्ली। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने निफ्ट एडमिशन 2024 (NATIONAL INSTITUTE OF FASHION TECHNOLOGY) की प्रक्रिया शुरू कर दी है। NTA स्नातक और स्नातकोत्तर कार्यक्रमों (नियमित, एनएलईए, कारीगर) और पीएचडी में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय फैशन टेक्नोलॉजी संस्थान (NIFT) प्रवेश परीक्षा -2024 आयोजित करेगा।
इसके लिए 3 जनवरी 2024 तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। लेट फीस 5 हजार रुपए के साथ जनवरी से 8 जनवरी 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। ओपन/ओपन ईडब्ल्यूएस/ओबीसी (NCL) के लिए 3 हजार, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी के लिए 1500 आवेदन शुल्क लगेगा।
ओपन/ओपन ईडब्ल्यूएस/ओबीसी (NCL) अगर दो प्रोग्राम के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो 4500 और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी के लिए 2250 रुपए शुल्क लगेगा। NIFT प्रवेश परीक्षा 5 फरवरी 2024 को आयोजित की जाएगी। कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी)-गेट और पेपर बेस्ड टेस्ट (पीबीटी)-CAT होगा।
किसी प्रकार की जानकारी के लिए अभ्यर्थी NTA हेल्प डेस्क 011-40759000 और 011-69227700 पर संपर्क कर सकते हैं। वहीं, nift@nta.ac.in पर NTA को भी लिख सकते हैं।