धनेश्वर स्कूल में निपुण मेला : छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से बांधा समां
ewn24news choice of himachal 07 Oct,2023 11:21 pm
राजगढ़। सिरमौर जिला के राजगढ़ एजुकेशन ब्लॉक की राजकीय प्राथमिक पाठशाला धनेश्वर में निपुण मेला धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में नायब तहसीलदार ओम प्रकाश शर्मा मुख्यातिथि रहे। पाठशाला की प्रभारी अध्यापिका कमलजीत ने मुख्यातिथि का स्वागत किया।
कार्यक्रम में छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। स्वस्ति शर्मा ने युवा पीढ़ी में नशे के दुष्प्रभाव विषय पर भाषण दिया। आयुषी, सिद्धी, सेजल, शिवन्या, अभय, अखिल व गूंजने ने सिरमौरी नाटी पेश की।
शैली, स्वस्ति, महक, सोनाक्षी व शिवन्या ने फोन के दुष्प्रभाव पर एकांकी प्रस्तुत की। पहली और दूसरी के छात्रों ने अंग्रेजी में कविता पेश की। धनेश्वर स्कूल की स्कूल प्रबंधन समिति ने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया।
मुख्यातिथि ने कार्यक्रमों में भाग लेने वाले छात्रों को पुरस्कार बांटे। उन्होंने छात्रों को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम में एसएमसी सदस्य शीतल शर्मा, बलदेव ठाकुर, स्कूल के हेडमास्टर सोम प्रकाश शर्मा, सुषमा देवी, चंचला देवी, अमृता देवी, अंबिका शर्मा, रेणू देवी, निशा देवी, उर्मिला देवी, शैफाली देवी, आशा देवी व सलोचना देवी आदि मौजूद थीं।