कुल्लू में NHAI का इंजीनियर 50 हजार रिश्वत लेते धरा, NOC की एवज में मांगी थी राशि
ewn24news choice of himachal 10 Jan,2024 8:03 pm
विजिलेंस की टीम ने भुंतर में किया गिरफ्तार
कुल्लू। हिमाचल के पुलिस जिला बद्दी के तहत मानपुरा पुलिस स्टेशन के एसएचओ को रिश्वत लेते पकड़े जाने के बाद अब कुल्लू में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के रेजिडेंट इंजीनियर को दबोचा है।
विजिलेंस की टीम ने कुल्लू के भुंतर में रेजिडेंट इंजीनियर को 50 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ धरा है। आरोपी इंजीनियर ने एनओसी इश्यू करने की एवज में रिश्वत मांगी थी।
जानकारी के अनुसार, बिहार के छपरा का रहने वाला इंजीनियर दिवांशु कुमार एनएचएआई में कीरतपुर-मनाली फोरलेन का कुल्लू के भुंतर इलाके का काम देख रहा है।
बुधवार सुबह करीब 11:00 बजे इंजीनियर दिवांशु कुमार ने एक स्थानीय व्यक्ति से रास्ता बनाने के लिए एनओसी की फाइल उच्चाधिकारियों को भेजने के लिए रिश्वत मांगी।
शिकायतकर्ता ने इसकी सूचना विजिलेंस कुल्लू को पहले ही दे दी थी। इसके बाद विजिलेंस ने योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया और मौका देखते ही इंजीनियर को 50,000 रुपए लेते रंगे हाथ धर दबोचा।
विजिलेंस कुल्लू के डीएसपी अजय कुमार ने कहा कि फोरलेन से लोगों के घरों व अन्य व्यावसायिक परिसरों तक रास्ते की जरूरत रहती है। ऐसे में एक व्यक्ति से रास्ता बनाने के लिए एनओसी की फाइल उच्चाधिकारियों को भेजने के लिए आरोपी ने 50,000 रुपये की मांग की थी।
बुधवार को उन्होंने अपनी टीम के साथ भुंतर में इंजीनियर को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। अब उसे कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया चल रही है। विजिलेंस ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
">हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news