नूरपुर : बदूही की नेहा ने पास किया UGC NET JRF, ऑल इंडिया में 197वां रैंक
ewn24news choice of himachal 03 Aug,2023 8:59 pm
दो बार हारकर हुई निराश फिर दोबारा शुरू की तैयारी
ऋषि महाजन/नूरपुर। कांगड़ा जिला के नूरपुर ब्लॉक की पंचायत बदूही की रहने वाली नेहा उर्फ अंकू ने सीएसआईआर, यूजीसी नेट, जेआरएफ (CSIR UGC NET JRF) उत्तीर्ण कर ऑल इंडिया में 197वां रैंक हासिल किया है।
नेहा तीसरी कक्षा से लेकर दसवीं तक एंजल मॉडल पब्लिक स्कूल खन्नी में पढ़ी है। उसके बाद प्लस वन-प्लस टू जसूर सरकारी स्कूल से की। नेहा ने बैचलर बीएससी बोटनी राजकीय आर्य डिग्री कॉलेज नूरपुर से की। उसके बाद नेहा ने मास्टर डिग्री बॉटनी में एचएमवी कॉलेज जालंधर से की है।
नेहा ने कहा, "इस मुकाम को हासिल करने में बहुत सी मुश्किलें आईं। कभी वह हिम्मत हारी जाती थी तो कभी समय पर सिलेब्स नहीं हो पाता था। इस तरह की बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ा, लेकिन मेरे परिजन साथ थे तो हिम्मत रहती थी।
मैंने ये परीक्षा पास करने के लिए मैंने खुद पढ़ाई करके कोशिश की साथ ही कुछ अध्यापकों से भी जानकारी ली। नोट्स बनाए और परीक्षा भी दी पर मैं उसके पास नहीं हो पाई।
इसके बाद मैंने ऑनलाइन प्लेटफार्म को ज्वाइन किया। यह मेरी तीसरी कोशिश थी। मैं दूसरे युवाओं को संदेश देना चाहती हूं कि इस मुकाम को हासिल करने में स्वयं पर भरोसा तथा रेगुलर पढ़ाई करना जरूरी है। मैं अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता, परिवार व अध्यापकों को देना चाहूंगी।"
नेहा के पिता सतीश कुमार ने कहा कि मेरी बेटी ने कड़ा परिश्रम करके यह मुकाम हासिल किया है। हालांकि यह दो बार परीक्षा पास नहीं कर पाई थी लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी।
मैं बच्चों के माता-पिता को यही कहना चाहता हूं कि उन्हें देखना चाहिए कि उनका बच्चा क्या करना चाहता है और उन्होंने अच्छी जगह पढ़ाई करवाएं साथ ही बच्चों को भी चाहिए कि वो मेहनत और लगन से पढ़ाई करें और अच्छा मुकाम हासिल करके दिखाएं।
नेहा की माता पिंटू ने कहा कि हमें बहुत अच्छा लग रहा है कि हमारी बेटी ने ऑल इंडिया में 197 रैंक हासिल किया है। मेरी बेटी दिन में आठ घंटे पढ़ा करती थी चार घंटे सोती थी। दिन-रात कमरे में बैठ कर पढ़ाई करती रहती थी। उसे बाहर क्या हो रहा है उसका भी पता नहीं रहता था।
मैं दूसरे बच्चों को भी कहना चाहती हूं कि जिस तरह मेरी बेटी ने कड़ी मेहनत करके यह मुकाम हासिल किया है आप भी इसी तरह मेहनत करके सफलता हासिल करें। नेहा के मामा केवल कृष्ण ने भी उसकी सफलता पर बेहद खुशी जताई है।