कंपकंपाती ठंड में 37 दिन से धरने पर राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ, बोले- सरकार कर रही अनदेखी
ewn24news choice of himachal 29 Nov,2023 12:39 am
सुक्खू सरकार से अब तक मिले केवल आश्वासन
शिमला। राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ पिछले 37 दिन से शिमला में अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं। संघ का कहना है कि सरकार की तरफ से उन्हें आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला है। दृष्टिहीन संघ ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती है तो 3 और 4 दिसंबर को सचिवालय के बाहर एक बार फिर से महाधरना किया जाएगा।
शिमला के कालीबाड़ी के नजदीक रेन शेल्टर में पिछले 38 दिन से धरने पर बैठे राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ के सदस्यों का कहना है कि पिछली सरकार से लेकर वर्तमान की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार से अब तक उन्हें केवल आश्वासन ही मिले हैं। उन्होंने धरने, चक्का जाम करके अपनी मांगी सरकार तक पहुंचाने का प्रयास किया लेकिन विफल रहे।
उन्होंने कहा कि एक तरफ तो सीएम बोल रहे हैं कि धरने से समाधान नहीं होगा, लेकिन कंपकंपाती ठंड में पिछले 37 दिन से सरकार से गुहार लगा रहे हैं कि बैकलॉग भर्तियों को एकमुश्त भर्ती मेले के द्वारा भरा जाए, लेकिन सरकार की कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है। उन्होंने कहा कि एक बार फिर सचिवालय का घेराव किया जाएगा और पीछे नहीं हटेंगे जब तक उनकी मांगें नहीं मान ली जाती हैं।