पीएमआईसी की बैठक में बताईं नाबार्ड की योजनाएं
ज्वालाजी। सवेरा संस्थान द्वारा गठित स्वयं सहायता समूह व संयुक्त देयता समूहों के अवलोकन के लिए शुक्रवार को पीएमआईसी की बैठक ज्वालाजी के समीप दरंग गांव में आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता जिला विकास अधिकारी नाबार्ड धर्मशाला अरुण खन्ना ने की। इस दौरान बैंक अधिकारी भी उपस्थित रहे।
सवेरा संस्थान के मुख्य समन्वयक सुभाष चौहान ने आए हुए अतिथियों व स्वयं सहायता समूह व संयुक्त देयता समूहों की महिलाओं का स्वागत किया व अब तक संस्थान द्वारा किए गए कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। डीडीएम नाबार्ड ने नाबार्ड द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नाबार्ड द्वारा संस्थान के माध्यम से 30+30 स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को 15-15 दिवसीय जूट के कपड़े से विभिन्न वस्तुएं तैयार करने व ढिंगरी मशरूम का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
उन्होंने महिलाओं को आयवर्धक गतिविधियों में जुड़ने हेतु प्रोत्साहित किया। केनरा बैंक ज्वालाजी व कांगड़ा केन्द्रीय सहकारी बैंक से आए अधिकारियों ने बैंक की योजनाओं संबंधित जानकारी दी व समूहों को हर सम्भव सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर ब्लॉक समिति सदस्या अन्जना राणा, सहकारी सभा के उपप्रधान ओमप्रकाश शर्मा, सवेरा संस्थान के प्रवीण शर्मा, कमला चौहान, शोभा देवी, सुमना देवी उपस्थित रहे। समूहों की लगभग 35 महिलाओं ने बैठक में भाग लिया।