शारदीय नवरात्र : हिमाचल के मंदिरों में 12.72 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने टेका माथा
ewn24news choice of himachal 24 Oct,2023 1:59 pm
करीब 96.4 हजार वाहनों की आवाजाही दर्ज की गई
शिमला। शारदीय नवरात्र के मौके पर हिमाचल के शक्तिपीठों में 15 से 24 अक्टूबर 2023 तक हिमाचल, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली सहित अन्य राज्यों के 12.72 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने माथा टेका। सबसे अधिक श्रद्धालु श्री नैना देवी मंदिर में पहुंचे। दूसरे नंबर पर माता बाला सुंदरी मंदिर में सबसे अधिक श्रद्धालुओं ने माथा टेका।
हिमाचल प्रदेश पुलिस के आंकड़ों के अनुसार श्री नैना देवी जी मंदिर में 3.34 लाख, माता बाला सुंदरी मंदिर में 2.91 लाख, मां चिंतपूर्णी मंदिर में 1.37 लाख, माता ज्वालाजी मंदिर में 1.36 लाख, मां बज्रेश्वरी मंदिर कांगड़ा में 1.31 लाख, मां चामुंडा मंदिर में 1.11 लाख, हाटकोटी दुर्गा माता मंदिर में 44.4 हजार, मां बगलामुखी मंदिर में 31.9 हजार, माता तारा देवी जी मंदिर शिमला में 28.7 हजार और मां कालीबाड़ी मंदिर शिमला में 25.2 हजार श्रद्धालुओं ने शीश नवाया।
इस दौरान करीब 96.4 हजार वाहनों की आवाजाही दर्ज की गई है। मां चिंतपूर्णी मंदिर में 3 हजार, श्री नैना देवी मंदिर में 21 हजार, मां ज्वालाजी में 8.4 हजार, मां बज्रेश्वरी मंदिर में 7.9 हजार, मां बगलामुखी मंदिर में 2.4 हजार, माता चामुंडा मंदिर में 3.9 हजार, माता बाला सुंदरी मंदिर में 34.7 हजार, मां तारा देवी मंदिर में 7.4 हजार, हाटकोटी दुर्गा माता जी में 7.3 हजार वाहनों की आवाजाही रही।