पालमपुर : इस महिला को कोई पहचानता हो तो पुलिस स्टेशन में करे संपर्क
ewn24news choice of himachal 25 Jul,2023 12:50 am
बाईपास रोड पर मिली थी महिला, मानसिक स्थिति ठीक नहीं
पालमपुर। एसडीएम पालमपुर डॉ अमित गुलेरिया ने बताया कि रविवार शाम को पालमपुर बस स्टैंड के नीचे उचित मूल्य दुकान बाईपास रोड पर एक अज्ञात महिला देर शाम तक बैठे होने की सूचना प्राप्त हुए थी। इस महिला मानसिक स्थिति ठीक नहीं थीं।
पालमपुर एसडीएम ने बताया कि महिला मानसिक रूप से परेशान महिला को रविवार शाम को पालमपुर सिविल अस्पताल में रखा गया था। इस महिला को सोमवार डॉ राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा जांच के लिए भेजा गया था। उपचार के दौरान चिकित्सकों ने बताया कि इसकी मानसिक हालात ठीक नहीं है।
एसडीएम ने कहा कि महिला की पहचान नहीं हो पाई है और कुछ भी बताने में भी असमर्थ है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर कोई इनका संबंधी अथवा इसको पहचानता हो तो इसकी सूचना पालमपुर प्रशासन अथवा पुलिस स्टेशन पालमपुर में दे सकते हैं।