हिमाचल क्रिप्टो करंसी स्कैम : मास्टर माइंड गिरफ्तार, 6 जिलों के 41 स्थानों पर दबिश
ewn24news choice of himachal 29 Oct,2023 9:09 pm
एसआईटी कर रही है मामले की जांच
शिमला। हिमाचल क्रिप्टो करंसी स्कैम मामले की जांच जारी है। एसआईटी मामले की जांच में जुटी है। एसआईटी को मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने मामले के मास्टर माइंड ऊना निवासी अभिषेक को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। टीम को काफी समय से आरोपी की तलाश थी। आरोपी के दिल्ली में छिपे होने की सूचना के बाद एसआईटी ने दिल्ली से उसे दर दबोचा।
मामले में अब तक दस आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। 2 अक्तूबर को गुजरात के सोमनाथ जिला में मामले में हेमराज और सुखदेव ठाकुर को गिरफ्तार किया था। अभी हाल ही में एक महिला सहित सात आरोपी धरे थे। अब मुख्य आरोपी भी पकड़ा गया है।
मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद एसआईटी ने जांच और तेज कर दी है। साथ ही दबिश का दौर जारी है।
रविवार को एसआईटी ने छह जिलों हमीरपुर, कांगड़ा, बिलासपुर, मंडी, कुल्लू और सोलन के 41 स्थानों पर दबिश दी है। दबिश के दौरान मामले से जुड़े अहम दस्तावेज बरामद किए हैं। इसके अलावा हार्ड डिस्क, पैन ड्राइव, बैंक खातों की पासबुक, रसीदें आदि एसआईटी ने अपने कब्जे में ली हैं।
बता दें कि हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र में मामला उठा था। इसके बाद सरकार ने मामले की जांच को एसआईटी गठित करने की ऐलान किया था। एसआईटी मामले की जांच कर रही है। मामले में 2300 करोड़ के लगभग ट्रांजेक्शन होने की बात सामने आई है। साथ ही 400 करोड़ रुपए का बकाया बाकी है। मामले में पुलिस से लेकर अन्य सरकारी अधिकारी और कर्मचारी भी ठगी का शिकार हुए हैं।